Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -12-Sep-2022

जरूरी हैं...

तुझे पाने कि अहमियत जाना है,
इसलिए क़भी खोना भी जरुरी है।

हमेशा खुशियों का दामन तो शायद न रहे, 
इसलिए कभी रोना भी जरुरी है।

दुआओं में क्या मांगू ख़ुदा से,
लेक़िन उनमें तेरा नाम आना भी जरुरी है।

मैं कोई मूरत न बन जाऊ तेरा छूने से,
इसलिए मुझे कंकड़ होना भी जरुरी है।

कोई तुझे याद करने वाला भी हो इस जहाँ में,
इसलिए मेरी सांसों का चलना भी जरुरी है।

यादों का लम्हा जो साथ गुजरा धुंधला न हों,
इसलिए उन यादों में तेरा नाम आना भी ज़रूरी हैं।

तुझसे नज़दीकियां कही क़ैद न बन जाए,
इसलिए कुछ फासलें भी जरुरी है।

Written by - Dr.Ravindrapal Singh Muzalda (KaviRp)

if you like
follow me on Ig @kavirp08

   24
9 Comments

Waahhhh लाजवाब

Reply

Abhinav ji

13-Sep-2022 07:45 AM

Nice

Reply

Satvinder Singh

12-Sep-2022 10:44 PM

वाह डॉ साहब बहुत अच्छा लिखा है आपने

Reply